9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा में झारखंड उत्तरोतर कर रहा है विकास : उपनिदेशक

क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त उपनिदेशक, दुमका डॉ गोपाल कृष्ण झा ने बागडेहरी प्लस टू विद्यालय का निरीक्षण किया.

कुंडहित. क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त उपनिदेशक, दुमका डॉ गोपाल कृष्ण झा ने बागडेहरी प्लस टू विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति, विद्यालय में साफ-सफाई, मिड डे मील आदि का भौतिक निरीक्षण किया. उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. वहीं बागडेहरी से लौटते समय आरके प्लस टू खजूरी विद्यालय का भी निरीक्षण किया. मौके पर शिक्षक शशि भूषण, सुखेन मान्ना, दुलाल चंद्र भंडारी, राजेश कुमार पंडित, कासिम अंसारी, सहदेव मंडल, दीपक कुमार सिंह, ज्योत्सना खां, ज्ञानी कुमारी, सुदीप कुमार जाना आदि शिक्षक उपस्थित थे. बातचीत में संयुक्त निदेशक डॉ झा ने कहा कि झारखंड के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कुशल नेतृत्व की वजह से झारखंड में शिक्षा की स्थिति में आमूल चूल परिवर्तन देखने को मिल रहा है. पूरे राज्य में 80 स्कूलों को सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बनाया गया है. इनमें जामताड़ा जिले में तीन विद्यालयों को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में प्रखंड व पंचायत स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालयों की स्थापना के लिए पहल की जा रही है. सुदूर गांव के गरीब एससी, एसटी और पिछड़े बच्चों के लिए अब अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई असंभव नहीं रह गयी है. बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गुरुजी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए काफी सहज सरल ढंग से 15 लाख रुपये तक की मदद कम ब्याज में लोन के रूप में दिया जा रहा है. वहीं मारांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा योजना के तहत बच्चे विदेश में भी पढ़ने का सपना साकार कर पा रहे हैं. इसके तहत 50 लाख से एक करोड़ तक दिये जा रहे हैं. कहा आने वाले दिनों में झारखंड की शिक्षा पूरे देश के लिए एक मॉडल बनने जा रही है. मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में राज्य के तमाम विद्यालयों में शिक्षक की समस्या दूर कर दी गयी है. वहीं विद्यालयों में आइसीटी लैब, स्मार्ट क्लासेज की स्थापना कर बच्चों को कंप्यूटर और आधुनिक शिक्षा से जोड़ा जा रहा है. विद्यालयों की तमाम समस्याओं के निदान की दिशा में शिक्षा विभाग सक्रियता से पहल कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel