जामताड़ा. झारखंड राज्य सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप बोकारो के चंदनकियारी में 25 से 26 मई तक होने जा रहा है. इसमें जामताड़ा जिला से खिलाड़ियों का चयन किया गया. सभी खिलाड़ी जामताड़ा से बोकारो के लिए इंटरसिटी ट्रेन से शनिवार को रवाना हुए. संघ के सचिव सरोज यादव ने बताया कि सभी खिलाड़ियों का चयन ट्राइल के माध्यम से किया गया. खिलाड़ियों को कैंप में प्रशिक्षण भी दिया गया है. जिससे बोकारो में जामताड़ा के खिलाड़ी प्रदर्शन अच्छा करें. जिलाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा ने खिलाड़ियों को बधाई दी. चयनित खिलाड़ी में सौरव कुमार, काजल कुमारी, सफीउर रहमान, प्रताप राव, सरोज कुमार शामिल है. मौके पर कोच छोटेलाल कामत, मनोज कुमार, राजीव साव, विवेक रजक, राज मंडल, पूनम शर्मा, विष्णु सेन आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है