प्रतिनिधि, विद्यासागर. विद्यार्थी परिषद की ओर से मकाठीकोठी मैदान में एक दिवसीय काशीटांड़ सुपर लीग फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इसमें 8 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच जगनाथपुर और जेरोपहाड़ी के बीच खेला गया. जगनाथपुर की टीम 1 गोल से विजय हुई. विजेता टीम को 10000 रुपये नकद पुरस्कार एवं उपविजेता टीम को 5000 हजार रुपये देकर मुख्य अतिथि महेंद्र मंडल ने पुरस्कृत किया. कहा कि फुटबॉल खेल के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए हर स्टेज पर प्रचार किया जा रहा है. फुटबॉल खेल को लेकर छोटे-छोटे फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कर फुटबॉल खेल को प्रोत्साहित कर रहा हूं. कमेटी के सभी सदस्यों को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए हमेशा मदद करने का भरोसा दिया. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष निर्भय मंडल, दीपक तुरी, सोनू मंडल, सूरज कोल, मुकेश तुरी, चांद गोल, दीपक मंडल, अशोक मंडल एवं सीताकाता के मुखिया प्रतिनिधि सकुर अंसारी, विकास मंडल, रमेश मंडल, संजय मंडल, सुदीन मुर्मू आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है