कुंडहित. बीडीओ जमाले राजा ने प्रखंड परिसर स्थित सभी भवनों का निरीक्षण कर भौतिक स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री सारथी योजना, जेएसएलपीएस, एटिक सेंटर, बीआरसी भवन, पंचायत भवन सहित अन्य भवनों का निरीक्षण किया. जेएसएलपीएस प्रशिक्षण केंद्र में चल रहे सखी मंडलों के प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली तथा सखी मंडलों के खाने-पीने व ठहराव के बारे में भी जानकारी ली. साथ ही अगल-बगल की साफ-सफाई बनाए रखने का निर्देश दिया गया. वहीं एटिक केंद्र के निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को दो दिनों के अंदर एटिक सेंटर के भीतर और बाहर की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया. शिक्षा विभाग के बीपीएम को बीआरसी भवन के पीछे झाड़ी को साफ करने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा कि प्रखंड परिसर स्थित सभी भवनों का निरीक्षण किया गया. भवनों की भौतिक स्थिति और उसके उपयोग की जानकारी ली गयी. साथ ही अनुपयोगी भवनों का भी निरीक्षण किया गया. कहा कि समय-समय पर उपायुक्त की ओर से विभिन्न विभागों और संकायों को भवन आवंटित करने का निर्देश दिया जाता है. इस संदर्भ में भवनाें की वस्तुस्थिति और उपयोग की जांच की जा रही है ताकि अनुपयोगी और खाली भवनों का भविष्य में समुचित उपयोग किया जा सके. मौके पर एमओ संजय कुमार, बीपीएम मो हासिब, बीपीओ गोविंद प्रसाद घोष सहित प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है