नारायणपुर. प्रखंड के नारोडीह पंचायत में शुक्रवार को चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान चलाया गया. इसके तहत महिलाओं को माहवारी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया. विदित हो कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) पीएचइडी प्रमडंल जामताड़ा की ओर से नारायणपुर प्रखंड में चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो अभियान चलाया जा रहा है. 28 मई से 11 जून तक माहवारी स्वच्छता प्रबंधन की जानकारी दी जायेगी. अभियान का उद्देश्य महिलाओं एवं किशोरियों में माहवारी के दौरान हाइजीन और स्वच्छता के महत्व को बढ़ाना है. प्रखंड समन्वयक एसबीएम जिला जल एवं स्वच्छता मिशन ‘‘प्रकल्प‘‘ की ओर से इस अभियान का उद्देश्य माहवारी से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना, सही जानकारी देना और समाज में सकारात्मक व्यवहार परिवर्तन लाना है. अभियान की शुरुआत प्रतीकात्मक रूप से रेड डॉट चैलेंज के माध्यम से की गयी. उपस्थित सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को माहवारी स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गयी. यह शपथ समाज में माहवारी के प्रति खुले और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के संकल्प के रूप में ली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है