संवाददाता, जामताड़ा. भाजपा नेता हरिमोहन मिश्रा ने मंगलवार को शहर के नामुपाड़ा स्थित हाड़ीपाड़ा में चौपाल लगाया. इसका उद्देश्य अनुसूचित जाति के लोगों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुँचाना था. चौपाल में बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति के महिला, पुरुष एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे. हरिमोहन मिश्रा ने बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अनुसूचित जाति के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयासरत है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं जैसे– प्रधानमंत्री आवास योजना, शिक्षा सहायता योजना, स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्कॉलरशिप योजना और स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की जानकारी दी. कहा कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ पहुँचे. भाजपा सरकार सिर्फ घोषणाएं नहीं करती, बल्कि जमीनी पर काम करती है. चौपाल में उपस्थित युवाओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने सरकार की ओर से संचालित कौशल विकास योजना, स्वरोजगार योजना और शिक्षा में आरक्षण जैसी सुविधाओं के बारे में बताया. उन्हें इनका लाभ लेने की अपील की. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं. आश्वासन दिया कि वे समस्याओं को संबंधित विभागों तक पहुँचाकर समाधान करवाने का प्रयास करेंगे. मौके पर कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है