संवाददाता, जामताड़ा. देवघर जिले के पालोजोरी में पुलिस हिरासत में मेराज अंसारी की हुई मौत से पूरे इलाके में आक्रोश है. इस दिल दहला देने वाली घटना पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद फरकान अंसारी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इसे पुलिसिया बर्बरता का जघन्य उदाहरण बताया है. पूर्व सांसद ने कहा, अगर मेराज अंसारी मुस्लिम न होता, तो शायद इतनी बेरहमी से न मारा जाता. यह घटना दिखाती है कि कुछ पुलिसकर्मी आरएसएस की जहरीली मानसिकता से प्रेरित होकर काम कर रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि अब तक दोषी अधिकारियों, विशेषकर साइबर थाने से जुड़े पदाधिकारियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं हुई? कहा कि अगर दोषी साइबर पुलिसकर्मियों पर अविलंब कार्रवाई नहीं की गयी, तो मैं जनता के साथ सड़क पर उतरूंगा. यह लड़ाई अब न्याय के लिए जनआंदोलन बनेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है