एसपी के निर्देश पर पांच छापेमारी दल ने चलाया छापेमारी अभियान संवाददाता, जामताड़ा. एसपी राजकुमार मेहता की ओर से गठित पांच अलग-अलग टीमों ने नारायणपुर के विभिन्न होटलों एवं किराना दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त की गयी. जानकारी के अनुसार, एसपी ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न होटलों एवं किराना दुकानों में अवैध रूप से विदेशी शराब बिक्री होने की सूचना पर इंस्पेक्टर राजेश मंडल के नेतृत्व में पांच अलग-अलग टीम का गठन किया था. सभी टीमों ने थाना प्रभारी मुराद हसन के नेतृत्व में नारायणपुर स्थित छह होटलों में एक साथ छापेमारी की. बुधवार को झिलुवा (खरबनी) स्थित राशन दुकानों में अवैध विदेशी शराब के विरुद्ध छापामारी की, जिसमें बिनोद मंडल के घर सह दुकान से छह पीस रॉयल स्टैग एवं अठारह पीस केन बीयर जब्त किया. वहीं झिलुवा के जितेन्द्र मंडल के घर सह राशन दुकान से 37 केन बीयर, दिनोज मंडल के घर सह राशन दुकान से 13 केन बीयर जब्त किया. बताया जाता है कि छापेमारी के क्रम में होटलों व दुकानों से बैड मंकी केन बीयर 51 पीस, गॉड फादर केन बीयर 01 पीस, 3 रॉयल स्टैग शराब 06 पीस (प्रत्येक 375 एमएल) जब्त किया गया है. छापेमारी दल में इंस्पेक्टर राजेश मंडल (नगर प्रभाग जामताड़ा), एसआइ संजय कुमार सिंह (तकनीकी शाखा जामताड़ा), एसआइ प्रकाश सेठ, एसआइ विनोद सिंह, एसआइ हिरालाल महतो ””(सभी साइबर थाना, जामताड़ा), एसआइ कृष्णा कुमार (नारायणपुर थाना) सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

