लिट्टीपाड़ा. लिट्टीपाड़ा- धरमपुर मुख्य मार्ग पर डहरलहंगी के पास सोमवार की देर रात तेज रफ्तार हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जाकर पलट गया. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार, हाइवा गोड्डा की ओर से गिट्टी खाली कर हिरणपुर जा रहा था. तेज रफ्तार होने के कारण ढलान में चालक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पलट गया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

