संवाददाता, जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में डीसी रवि आनंद ने 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले “स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान” एवं पोषण माह को लेकर बैठक की. डीसी ने बताया कि अभियान को लेकर जिले में 150 स्थानों में स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा, जहां महिलाओं को मुफ्त जांच, परामर्श और इलाज की सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही रक्तदान शिविरों का भी आयोजन किया जायेगा. अभियान का मुख्य फोकस मातृ शिशु स्वास्थ्य, पोषण, गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग और टीबी उन्मूलन पर रहेगा. उन्होंने कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की आधारशिला है. महिलाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा के साथ-साथ रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना आवश्यक है. उन्होंने अभियान के सफल आयोजन के लिए स्थानीय जन प्रतिनिधियों के सहयोग लेने का निर्देश दिया. उन्होंने जिले के सभी नागरिकों, विशेषकर युवाओं से स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान सफल बनाने की अपील की. सिविल सर्जन ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण और किशोरियों में एनीमिया की स्क्रीनिंग व उपचार किया जायेगा. पोषण, आहार और मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरुकता कार्यक्रम चलेंगे. मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, डीपीएम जेएसएलपीएस राहुल रंजन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

