कुंडहित. बाल विकास परियोजना कार्यालय में आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता महिला पर्यवेक्षिका लता किरण किस्कू ने की. इस अवसर पर निर्मला हेंब्रम और सबीना हेंब्रम भी मौजूद रहीं. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों के मासिक प्रतिवेदनों की समीक्षा की गयी. सेविकाओं को विभागीय दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गयी. सेविकाओं को निर्देश दिया कि वे समय पर केंद्र खोलें और बच्चों को नियमित रूप से शिक्षा व पोषाहार उपलब्ध कराएं. मासिक प्रतिवेदन समय पर सौंपने पर बल दिया गया. आरइटी के तहत गर्भवती महिलाओं और बच्चों को मिलने वाले पैकेट का वितरण सुनिश्चित करने को कहा गया. वहीं कुपोषण दूर करने के लिए कैलेंडर के अनुसार प्रत्येक केंद्र में गतिविधियां आयोजित करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

