कुंडहित. अंबा गांव के दक्षिणपाड़ा में चल रहे 24 पहर हरिनाम संकीर्तन कुंजविलास के साथ संपन्न हो गया. अंबा गांव के दक्षिणपाड़ा में दोल यात्रा के अवसर पर पांच दिवसीय गायत्री हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया था. पहले दिन कीर्तन गान पूर्वी वर्धमान से आए देवेश उपाध्याय, दूसरे दिन बांकुरा के अनुराग चटर्जी, तीसरे दिन कुंजविलास पूर्वी वर्धमान के जयदेव बैरागी ने प्रस्तुत किया. कीर्तनिया जयदेव ने कीर्तन के माध्यम से कहा अनेकों योनियों में जन्म के बाद मानव जन्म मिलता है. इसलिए इस मानव जन्म में अच्छे कर्म करना चाहिए. सभी को श्री हरि के शरण में आश्रय लेना चाहिए. क्योंकि कलयुग में श्री हरि के बिना मानव जीवन का उद्धार नहीं हो सकता है. मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है