जामताड़ा. विश्व पर्यावरण दिवस पर जामताड़ा महिला कॉलेज, जामताड़ा में एनसीसी कैडेट्स ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. इस अवसर पर 4 झारखंड गर्ल्स बटालियन एनसीसी, दुमका, जामताड़ा महिला कॉलेज की एनसीसी कैडेट्स ने विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम किया. कॉलेज परिसर में पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें कैडेट्स ने भाग लिया. पर्यावरण के महत्व पर पोस्टर निर्माण किया. साथ ही जलवायु परिवर्तन, वनों की कटाई, प्लास्टिक प्रदूषण, जैव विविधता संरक्षण आदि विषयों पर रचनात्मक पोस्टर प्रस्तुत की. इसके पश्चात कॉलेज परिसर में कैडेट्स ने पौधारोपण कर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया. विभिन्न प्रजातियों के छायादार और औषधीय पौधा को रोपा गया.मौके पर प्राचार्य अशोक कुमार सिंह सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है