संवाददाता, जामताड़ा. घटवाल आदिवासी महासभा जिला ईकाइ ने बुधवार की शाम को शहर में कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च गांधी मैदान से निकल कर सुभाष चौक, वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए इंदिरा चौक पहुंचा. इसमें शामिल समाज के लोग व छात्र- छात्राएं एकत्रित होकर कुछ देर के लिए सुभाष चौक व इंदिरा चौक को जाम कर दिया. संघ के जिलाध्यक्ष दुबराज प्रसाद राय ने कहा कि सरकार हमारे घटवाल खतियान खतियानधारी को जाति प्रमाण पत्र से वर्षों से वंचित रखा है. इसके चलते बच्चे सभी प्रकार के लाभों से वंचित हैं. कहा, सरकार नहीं चाहती है कि घटवाल समाज के बच्चे पढ़ लिख कर आगे बढ़े. सरकार घटवाल जाति को विलुप्त करने की साजिश रच रही है. अब समाज के लोग जागे नहीं तो घटवाल जाति को जाति जनगणना 2026 में जाति कोड नहीं मिलने से इस जाति के लोगों को रोहिंग्या घोषित कर देश से बाहर निकाल दिया जायेगा. मौके पर मीडिया प्रभारी महावीर राय, राजीव राय, जामताड़ा प्रखंड अध्यक्ष प्रथम राय, नाला से विद्युत राय, नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष जगेश्वर राय, करमाटांड़ प्रखंड अध्यक्ष वैद्यनाथ राय, कोषाध्यक्ष मधुसूदन राय थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

