22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिरणपुर में कलश यात्रा के साथ गणेश महोत्सव शुरू

हिरणपुर. गणेश चतुर्थी पर गणेश महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को कलश यात्रा के साथ हुआ.

हिरणपुर. गणेश चतुर्थी पर गणेश महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को कलश यात्रा के साथ हुआ. हिरणपुर की सार्वजनिक गणेश पूजा समिति, श्री श्री गणपति पूजा संघ सुन्दरपुर, बजरंग युवा क्लब धोवाडांगा आदि कमेटियों की ओर से भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में गणपति बप्पा मौर्या… के नारों से माहौल भक्तिमय हो गया. इसके पश्चात हिरणपुर छठ पोखर से कलश में जल भरकर पूजा पंडाल में स्थापित की गयी. सार्वजनिक गणेश पूजा समिति में पुरोहित उज्ज्वल चक्रवर्ती ने मुख्य यजमान प्रहलाद लू सह दंपती से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना करायी. तत्पश्चात हवन एवं आरती की गयी. वहीं श्री श्री गणपति पूजा संघ में पुरोहित तापस बनर्जी ने पूजा-अर्चना संपन्न करायी. वहीं, विभिन्न पूजा कमेटियों की ओर से कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये हैं. बताते चलें कि सार्वजनिक गणेश पूजा समिति की ओर से बाजार के सुभाष चौक के निकट भव्य एवं आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया गया है. श्री श्री गणपति पूजा संघ ने भी भव्य पंडाल बनवाया है. पंडाल के मुख्य द्वार पर लोग खूब सेल्फी ले रहे हैं. मौके पर अजय यादव, कामेश्वर दास, दीपक साहा, सुमित भगत, विकास दास, अमित सिन्हा, मिलन रुज, दीपक भगत, पप्पू शर्मा, सुरज सेन आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel