15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वतंत्रता दिवस को लेकर आज गांधी मैदान में होगा फुल ड्रेस रिहर्सल

जामताड़ा. स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर समाहरणालय सभागार में डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में बैठक हुई.

– स्वतंत्रता दिवस की तैयारी की लेकर समाहरणालय में हुई बैठक फ्रेंडली क्रिकेट मैच व पेंटिंग प्रतियोगिता का नहीं होगा आयोजन संवाददाता, जामताड़ा. स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर समाहरणालय सभागार में डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में बैठक हुई. डीसी ने जिला अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों में राष्ट्रध्वज फहराने के लिए समय का निर्धारण, प्रभातफेरी, परेड का पूर्वाभ्यास, गांधी मैदान, समाहरणालय में झंडोत्तोलन को लेकर चर्चा की. डीसी ने कहा कि सभी कार्यालय प्रधान राष्ट्रध्वज फहराते समय राष्ट्रीय त्योहार की गरिमा का ध्यान रखते हुए उचित ड्रेस कोड का अनुपालन करेंगे. बताया कि गांधी मैदान में परेड का पूर्वाभ्यास 10 अगस्त से चल रहा है. 13 अगस्त की प्रातः उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में फाइनल परेड पूर्वाभ्यास फुल ड्रेस में किया जाएगा. परेड में कुल 15 प्लाटून यथा जिला बल के 02 प्लाटून, आइआरबी झिलुवा के 01 एवं होमगार्ड के 02 प्लाटून के अलावा विभिन्न विद्यालयों के प्लाटून एवं बैंड पार्टी शामिल होंगे. इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल कूद, निमंत्रण कार्ड वितरण, स्वागत, प्रतियोगिताएं, विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की. गांधी मैदान में फ्रेंडली क्रिकेट मैच, जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया जाएगा. डीसी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के दिन जिले में ड्राई डे रहेगा. मौके पर एसपी राज कुमार मेहता, एसडीओ अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन आदि मौजूद थे. – झंडोत्तोलन के समय – गांधी मैदान – 09:00 बजे प्रातः समाहरणालय – 10:10 बजे प्रातः एसपी कार्यालय – 10:15 बजे प्रातः जिला परिषद – 10:25 बजे प्रातः उपायुक्त न्यायालय – 10:55 बजे प्रातः अनुमंडल कार्यालय – 11:00 बजे प्रातः एसडीपीओ कार्यालय – 11:05 बजे प्रातः साइबर थाना – 11:10 बजे प्रातः होम गार्ड कार्यालय – 11:15 बजे प्रातः वन प्रमंडल कार्यालय – 11:25 बजे प्रातः पुलिस लाइन – 11:50 बजे प्रातः

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel