नारायणपुर. आजसू पार्टी के नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष बासुदेव गोस्वामी के आवासीय परिसर में गुरुवार को बैठक हुई. अध्यक्षता आजसू जिलाध्यक्ष राजेश कुमार महतो ने की. बैठक में संगठन को ग्राम स्तर पर मजबूत करने और जन समस्याओं को लेकर आंदोलन करने पर विचार-विमर्श किया गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज झारखंड को वर्तमान सरकार और पदाधिकारी लूटने में लगे हैं. राज्य में और विशेषकर जामताड़ा जिले में भ्रष्टाचार चरम पर है. आज अंचल कार्यालय से लेकर प्रखंड कार्यालय तक सभी जगह भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है. साधारण जनता का कोई काम नहीं हो रहा है, जिसके कारण आज जिलेभर से लोग अपनी समस्याओं के समाधान की आस लेकर उपायुक्त के जनता दरबार में हाजिर हो रहे हैं. जामताड़ा प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि छह साल होने के बाद भी हर तरह से सरकार फेल है. सरकार एक नयी योजना चलाने के लिए सारी योजना को ठप किए हुए है. शिक्षित युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. जबकि एक-एक अधिकारी के पास चार-चार अतिरिक्त प्रभार हैं. जिस वादा से सरकार आयी उसे वादे से सरकार पीछे हट रही है. मंईयां सम्मान योजना चलाने के लिए सरकार कर्मचारियों का मानदेय भुगतान नहीं कर पा रही है, जिससे झारखंड की आम जनता त्रस्त है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष नवीन कुमार वत्स, नारायणपुर प्रखंड उपाध्यक्ष विजय मंडल, सुरेश यादव आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

