6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

25% छूट पर बाइक देने के नाम पर लाखों की ठगी, शिकायत दर्ज

जामताड़ा. एक स्वयंसेवी संस्था की ओर से युवाओं को 25% छूट पर बाइक और अन्य गाड़ी उपलब्ध कराने का लालच देकर लाखों रुपए की ठगी की गयी है.

जामताड़ा. एक स्वयंसेवी संस्था की ओर से युवाओं को 25% छूट पर बाइक और अन्य गाड़ी उपलब्ध कराने का लालच देकर लाखों रुपए की ठगी की गयी है. शुक्रवार की देर शाम दर्जनों पीड़ित युवक-युवतियाँ जामताड़ा एसडीओ के आवास पर पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पीड़ितों ने बताया कि सावता द ट्रैवल डेवलपमेंट फाउंडेशन नामक संस्था से बिंदापाथर निवासी विजय टुडू और महादेव हेंब्रम ने उनसे यह कहकर पैसे लिए कि उनकी संस्था आदिवासी बेरोजगार युवक-युवतियों को 25% छूट पर गाड़ी उपलब्ध करायेगी. इस झांसे में आकर एक दर्जन से ज्यादा युवक-युवतियों ने तीन से चार लाख रुपए तक संबंधित व्यक्तियों को दे दिए. पीड़ितों के अनुसार, शुरुआत में जामताड़ा के एक शोरूम से गाड़ी भी उपलब्ध करायी गयी, लेकिन बाद में पता चला कि गाड़ी की पूरी कीमत शोरूम को नहीं दी गयी है. अब शोरूम संचालक गाड़ी लौटाने और पैसे भरने का दबाव बना रहे हैं, जिससे पीड़ित मानसिक तनाव में हैं, जिन युवकों को पैसे दिए गए थे, वे अब फोन भी नहीं उठा रहे हैं. ठगी के इस मामले में संजय हांसदा, अभिजीत मरांडी, वरुण सोरेन, बसंती हेंब्रम, गोविंद मुर्मू, मुकेश हेंब्रम, सुभाष हेंब्रम और संजीत सोरेन सहित कई युवाओं ने एसडीओ अनंत कुमार से शिकायत की है. बताया कि इस संस्था के जरिए कई लोगों ने “तालाब योजना ” के नाम पर भी पैसे लिए, लेकिन अब तक कोई कार्य शुरू नहीं हुआ है. पीड़ितों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि भविष्य में इस तरह की धोखाधड़ी को रोका जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel