कार्रवाई. जामताड़ा पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र में चलाया छापेमारी अभियान संवाददाता, जामताड़ा. जामताड़ा पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. बुधवार को एसपी राजकुमार मेहता ने साइबर थाना में प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर बिहारी मरांडी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर चंद्रमणि भारती, एसआइ हीरालाल महतो, एएसआइ ईश्वर मरांडी सहित अन्य पुलिस कर्मियों को शामिल करते हुए नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर (बथानटांड़) स्थित जंगल में साइबर अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी की गयी. इस दौरान साइबर अपराध करते हुए चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इसमें करमाटांड़ थाना क्षेत्र के अमराटांड़ निवासी सलाउद्दीन अंसारी, फोफनाद गांव के इम्तियाज अंसारी, नारायणपुर थाना क्षेत्र के महतोडीह निवासी समसुद्दीन अंसारी व शेख मुजाहिद शामिल है. इन सभी के पास से 13 मोबाइल, 28 सिम कार्ड, 05 एटीएम कार्ड, 02 पासबुक, 01 चेकबुक, 01 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड व 01 वोटर कार्ड जब्त किया गया. इस संबंध में इन सभी के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 43 /2025 दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. बताया कि गिरफ्तार अपराधी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट, डेबिट कार्ड में केवाईसी अपडेट कराने की बात बताकर एवं लोगों को झांसे में लेता था. उनके मोबाइल पर एपीके फाइल भेजकर उनके मोबाइल में एपीके फाइल डाउनलोड करवाकर उनके बैंक की सारी गोपनीय जानकारी प्राप्त करता था और साइबर ठगी को अंजाम देता था. बताया कि ये सभी प. बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. मौके पर साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो, इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान, इंस्पेक्टर बिहारी मरांडी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है