– एक देवघर जिले के, तीन साइबर आरोपी नारायणपुर थाना क्षेत्र के हैं शामिल – डीएसपी ने किया प्रेस कांफ्रेंस – एसबीआई व बंधन बैंक का क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड बंद होने के नाम पर करते थे ठगी फोटो – 20 प्रेस कांफ्रेस करते डीएसपी संजय कुमार सिंह व अन्य, 21 जप्त मोबाइल व सिम कार्ड संवाददाता, जामताड़ा जामताड़ा साइबर पुलिस ने नारायणपुर के बांसपहाड़ी में छापेमारी की. इस दौरान चार साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया. डीएसपी मुख्यालय संजय कुमार सिंह ने शनिवार को साइबर थाने में प्रेस कांफ्रेंस की. बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो, इंस्पेक्टर वैभव सिंह, इंस्पेक्टर मनीष कुमार गुप्ता, एसआइ विनोद सिंह को टीम में शामिल करते हुए बांसपहाड़ी स्थित पत्थर खदान के समीप छापेमारी की गयी. इस दौरान चार साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इसमें नारायणपुर के लटैया गांव के नारायण मंडल, मदनाडीह गांव के महादेव रक्षित व लालटू रक्षित, देवघर जिले के मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के घाघरा गांव निवासी अशरफ अंसारी भी शामिल है. इन सभी के पास से 11 मोबाइल, 11 सिम कार्ड, 01 एटीएम व एक बाइक जब्त की गयी है. इन सभी के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 67-2025 दर्ज कर जेल भेज दिया गया. बताया कि प्राथमिक अभियुक्त महादेव रक्षित, नारायण मंडल व अशरफ अंसारी का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है. इन सभी के विरुद्ध पूर्व में भी अलग-अलग थाने में मामला दर्ज है. महादेव रक्षित का नारायणपुर थाने में, नारायण मंडल का जामताड़ा साइबर थाने में व अशरफ अंसारी का देवघर साइबर थाने में मामला दर्ज है. मौके पर साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो, इंस्पेक्टर वैभव सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

