13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में 1736.84 लाख के योजनाओं का शिलान्यास, परिसंपत्तिका हुआ वितरण

जामताड़ा. झारखंड स्थापना दिवस व भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर नगर भवन दुलाडीह में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

राज्य स्थापना दिवस. नगर भवन दुलाडीह में जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 25 साल का युवा झारखंड प्रगति के पथ पर हो रहा अग्रसर : मंत्री संवाददाता, जामताड़ा. झारखंड स्थापना दिवस व भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर नगर भवन दुलाडीह में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ. शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, डीसी रवि आनंद, डीडीसी निरंजन कुमार, निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, पूनम कच्छप, एसडीओ अनंत कुमार, नाला विधायक प्रतिनिधि परेश यादव अन्य ने संयुक्त रूप से किया. इससे पूर्व मंत्री ने सिदो-कान्हू, बिरसा मुंडा व दिशोम गुरु शिबू सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि आज हमारा झारखंड 25 साल युवा झारखंड बन गया. कहा कि अगर हमें झारखंड नहीं मिलता तो आज हम यहां नहीं होते. उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा को याद किया. कहा कि उन्हीं की जयंती पर झारखंड बिहार से कटकर अलग राज्य बना. इन 25 वर्षों में झारखंड की लगातार उन्नति हुई है. महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये दिये जा रहे हैं. वहीं, डीसी ने कहा कि आज हम सभी झारखंडवासियों के लिए अत्यंत ही गर्व का दिन है. हमारा झारखंड विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है. पिछले 25 वर्षों में झारखंड ने विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी सुविधा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति किया है. . मंत्री ने विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन किया – मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन के साथ परिसंपत्तियों का वितरण किया. नाला प्रखंड में कालीपहाड़ी और वाद्याकुड़ी के बीच 284 लाख रुपये से जोरिया पर पुल निर्माण का उद्घाटन किया. वहीं 735.34 लाख के दो योजनाओं का शिलान्यास किया. वहीं लघु सिंचाई प्रमंडल अंतर्गत 257.86 लाख के पांच योजनाओं का शिलान्यास किया. पशुपालन अंतर्गत 04 लाभुकों के बीच 1.98 लाख, गव्य विकास के लिए 05 लाभुकों के बीच 7.17 लाख के परिसंपत्ति का वितरण किया. जेएसएलपीएस की ओर से चक्रीय निधि एवं सामुदायिक निवेश निधि के तहत 361 लाभुकों के बीच 427.30 लाख रुपए ऋण का वितरण किया गया. समाज कल्याण विभाग से कन्यादान योजना के 02 लाभुकों के बीच 60 हजार रुपये के परिसंपत्ति वितरण के अलावा 05 नवनियुक्त आंगनबाड़ी सेविका/सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. नगर पंचायत जामताड़ा की ओर से 10 लाभुकों को शहरी आवास में गृह प्रवेश/चाबी का वितरण किया गया. इस प्रकार कुल 1736.84 लाख रुपये के योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं परिसंपत्तियों का वितरण हुआ. मौके पर एसपी राज कुमार मेहता, डीएसपी मुख्यालय संजय कुमार सिंह, एसडीपीओ विकास आनंद लांगुरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel