जामताड़ा. समाहरणालय स्थित एसजीएसवाइ हॉल में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब ने साइबर कांडों में गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान से संबंधित अनुसंधानकर्ताओं के साथ मंतव्य साझा किया. वहीं कांड के अभियुक्तों की सजा, कांडों में साक्ष्य का संकलन आदि पर चर्चा की गयी. मौके पर प्रशिक्षु आइपीएस राघवेंद्र शर्मा, डीएसपी चंद्र शेखर, साइबर थाना प्रभारी मनाेज कुमार महतो, इंस्पेक्टर जयंत तिर्की, बिहारी मरांडी आदि मौजूद थे. इसके बाद एसपी एहतेशाम वकारिब ने शनिवार को जामताड़ा सदर थाने का निरीक्षण किया. उन्होंने शहर में गश्ती दल बढ़ाने का निर्देश दिया. कहा कि शहर में घूमने वाले टाइगर मोबाइल का दायरा बढ़ायें. शहर में दिन में एक व रात में एक टाइगर मोबाइल घूमते हैं. रात में दो टाइगर मोबाइल की टीम बनाने का निर्देश दिया. टाइगर मोबाइल को सिर्फ शहर भर में ही नहीं, बल्कि गली-मुहल्ले में भी रात में घूमने को कहा, ताकि अपराध की घटना नहीं हो. वहीं एसपी ने शहर के सभी व्यापारियों से कहा कि जिन स्थानों में सीसीटीवी कैमरे नहीं है, वैसे स्थानों में लगाने का निर्देश दिया. बैंकर्स को एटीएम सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा. जनता के साथ समन्वय स्थापित कर प्रत्येक सप्ताह बैठक करने को कहा. मौके पर सदर थाना प्रभारी राजेश मंडल सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है