नाला. आदिवासी सुसार सांवता क्लब कुंजबोना के सौजन्य से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को संपन्न हुआ. इस प्रतियोगिता में स्थानीय के अलावा बाहर की कुल 16 टीमों ने भाग लिया और बेहतर खेल प्रदर्शन कर लोगों का मनोरंजन किया. रविवार को बृंदावनी फुटबॉल क्लब बनाम रिमील फुटबॉल क्लब एवं मास्टर-11 क्लब सिमलडुबी बनाम मुर्मू बयार फुटबॉल क्लब के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया. इसमें मास्टर-11 सिमलडुबी एवं बृंदावनी फुटबॉल क्लब की टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की. मास्टर-11 सिमलडुबी एवं बृंदावनी फुटबॉल क्लब की टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया. मास्टर-11 सिमलडुबी की टीम एक गोल से विजयी हुई. पुरस्कार वितरण समारोह में कुलडंगाल के मुखिया सोनहरी हेंब्रम ने कहा कि खेल से तन-मन स्वस्थ रहता है. पढ़ाई के साथ खेल पर भी ध्यान देना चाहिए. खेल से शरीर तंदुरुस्त रहता है. वहीं मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है. मौके पर सेमीफाइनल में हारी टीम को छह-छह हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए गए. वहीं विजेता टीम को ट्राॅफी के साथ 25 हजार रुपए एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 20 हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिये गये. इसके अलावा पूरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया. भीड़ को नियंत्रित करने एवं खेल को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कमेटी के सदस्य सक्रिय दिखे. मौके पर मांझी हाड़ाम सुनीतन हेंब्रम, नायकी दिलीप हेंब्रम, जोग माझी सनातन मरांडी, गोड़ैत मनोरंजन हेंब्रम, लासेर साल महादेव मरांडी, जोग पाराणिक गुलु हेंब्रम, महेश्वर हेंब्रम, सुरेश हेंब्रम, मनोज, राजीव सहित झामुमो के जनार्दन भंडारी, बालक हांसदा, माधव मंडल, देवनाथ हेंब्रम एवं काफी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

