जामताड़ा, खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से गरीब लाभुकों में खाद्यान्न वितरण के लिए प्रत्येक डीलरों को बायोमीट्रिक ई पॉस 2जी मशीन दी गयी है, जो विगत सात वर्षों से चल रही है. अभी यही 2जी मशीन राशन कार्डधारियों के लिए परेशानी बन गयी है. जन वितरण दुकानों में घंटों लाइन लगने के बाद खाद्यान्न का वितरण आंशिक रूप से होता है. डीलर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया एवं मीडिया प्रभारी देव कुमार ने बताया कि 2जी नेटवर्क में गड़बड़ी के कारण वितरित खाद्यान्न लोड नहीं ले पा रहा है. एनआइसी रांची से नेटवर्क सर्वर में तकनीकी गड़बड़ी होने के कारण यह समस्या हो रही है. एनआइसी रांची प्रमुख शिवानी कोड़ा से फोन से संपर्क करने पर कोई रिप्लाई नहीं दिया जाता हैं. डीलर एसोसिएशन जल्द ही लाभुकों के हित में डीलरों की इस समस्या का समाधान करने प्रयास करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है