जामताड़ा व गिरिडीह पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में की छापेमारी संवाददाता, जामताड़ा. करमाटांड़ थाना क्षेत्र से अपहृत दो युवकों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. इसका खुलासा एसपी राजकुमार मेहता ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर किया. एसपी ने बताया कि करमाटांड़ थाने में तीन नवंबर को मोहनपुर व पारटोल गांव से युवक आरिफ अंसारी व इकराम अंसारी के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई की गयी. गिरिडीह पुलिस के सहयोग से अपहरण में संलिप्त कुल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि इन लोगों ने साइबर फ्रॉड करने वाले को चिह्नित करके उसकी रैकी कर अपहरण कर उठा लेते थे. बाद में मोटी फिरौती मांग करते थे. बताया कि एक अपहृत युवक इकराम के परिजन से 50 लाख फिरौती डिमांड किया था. इनके चाचा ईसीएल कर्मी थे. वे हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं. सेवानिवृत्ति में मिले पैसे के लालच में इकराम को अपहरण किया था. इकराम अंसारी को सुब्दीडीह निवासी अब्दुल हसीब ने फोन कर घर से बुलाकर बाइक से लेकर गया और गैंग को सुपूर्द कर दिया. वहीं मोहनपुर के आरिफ अंसारी को चारपहिया वाहन से उठा कर ले गया था. जांच में पता चला कि पूरे मामले में दो तीन जिले के अपराधी शामिल हैं. गिरिडीह पुलिस के सहयोग से संयुक्त छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. बताया कि अपहरणकर्ता दोनों अपहृत युवकों को काफी प्रताड़ित कर रहे थे. इन सभी के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक चारपहिया वाहन (जेएच 04 एच 6042) व तीन मोबाइल जब्त किया गया है. इन युवकों का अपहरण 31 अक्तूबर को किया गया था, लेकिन परिजनों ने डर से तीन दिन बाद तीन नवंबर को करमाटांड़ थाने में मामला दर्ज कराया था. छापेमारी दल में एसडीपीओ आनंद विकास लागोरी, नारायणपुर प्रभाग के पुलिस निरीक्षक रविंद्र नाथ यादव, साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो, करमाटांड़ थाना प्रभारी चंदन कुमार तिवार, एसआई विकास तिवारी, अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गोष, गांडेय थाना प्रभारी आनंद सिंह, नारायणपुर थाना के एसआई साकेत प्रताप देव, अमर सिंह तापे, तकनीकी शाखा के संतोष कुमार शामिल थे. इनकी हुई गिरफ्तारी देवघर जिले के मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के बनसुमी निवासी आजाद अंसारी, गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के भदवाकुर्द निवासी मिस्टर अंसारी, करमाटांड़ थाना क्षेत्र के छायाटांड़- सुब्दीडीह निवासी समद अंसारी, नारायणपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर निवासी शिवलाल मरांडी व करमाटांड़ के छायाटांड़ निवासी अब्दुल हसीब को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

