10 से 25 अगस्त तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम. जिले भर में कुल लक्षित 7 लाख 52 हजार 874 लोगों को निःशुल्क दवा की दी जायेगी खुराक.संवाददाता, जामताड़ा.राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत 10 से 25 अगस्त तक राज्य भर में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जायेगा. इसका शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी जामताड़ा से करेंगे. उदघाटन कार्यक्रम रविवार को जामताड़ा के होटल जीके पैलेस में किया जायेगा. जहां मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी होंगे. साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा भी मौजूद रहेंगे. जानकारी के अनुसार इस अभियान में जामताड़ा जिले भर में कुल लक्षित 7 लाख 52 हजार 874 लोगों को निःशुल्क दवा की खुराक दी जाएगी. इसके लिए कुल 1238 बूथ पर यह खुराक दी जायेगी. वहीं 2820 दवा प्रशासक एवं 194 दवा पर्यवेक्षक को इस कार्य के लिए जिम्मेदारी दी गयी है. यह अभियान जिले के कुल 1 लाख 64 हजार 118 हाउस होल्ड में किया जाएगा.
विगत तीन वर्षों में जिले में कम हुआ है एमएफ रेट :
जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में फाइलेरिया की एमएफ दर 7.4 प्रतिशत थी. वर्ष 2024 में यह 4.3 प्रतिशत एवं वर्ष 2025 में यह 3.96 प्रतिशत रही, जो कि लगातार घट रही है. कार्यक्रम के पहले दिन बूथवार फाइलेरियारोधी दवा का सेवन कराया जायेगा. आगामी 25 अगस्त तक डोर टू डोर जाकर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अपनी देखरेख में यह खुराक दिया जाएगा. दवा सेवन कराने के उपरांत संबंधित व्यक्ति के बायें हाथ की तर्जनी अंगुली में मार्कर कलम द्वारा प्रतीकात्मक चिह्न लगाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

