जामताड़ा. जिले में चौकीदार नियुक्ति परीक्षा में व्यापक स्तर पर धांधली होने का आरोप लगाते हुए भाजपानेता वीरेंद्र मंडल ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता की. उन्होंने इस परीक्षा की पूरी प्रक्रिया को पक्षपातपूर्ण बताते हुए इसे तत्काल रद्द करने और निष्पक्ष जांच की मांग की. वीरेंद्र मंडल ने कहा कि जामताड़ा जिला स्तरीय चौकीदार नियुक्ति परीक्षा, जो कि विभागीय अधिसूचना संख्या 20/32, 07 अप्रैल 2015 एवं जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त कार्यालय के विज्ञापन संख्या 01/2025 के आधार पर आयोजित की गई थी, उसमें शुरू से लेकर अंत तक भारी गड़बड़ी सामने आई हैं. बताया कि उन्होंने जिला उपायुक्त को इस मुद्दे की जानकारी दी है. पुनः एक बार वे लिखित ज्ञापन सौंपेंगे, जिसमें बिंदुवार तथ्यों और सबूतों का उल्लेख होगा. उन्होंने कहा यदि ज्ञापन को नजरअंदाज किया गया तो वे लोकतांत्रिक तरीके से जिला अनुमंडल कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे. न्याय के लिए उच्च न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

