12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आसनसोल मंडल के सिमुलतला स्टेशन पर छह मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें रुकेंगी

जामताड़ा. रेल मंत्रालय ने प्रायोगिक आधार पर पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल अंतर्गत सिमुलतला स्टेशन पर छह मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव का निर्णय लिया है.

संवाददाता, जामताड़ा. रेल मंत्रालय ने प्रायोगिक आधार पर पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल अंतर्गत सिमुलतला स्टेशन पर छह मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव का निर्णय लिया है. इस सुविधा से सिमुलतला और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी. हावड़ा, काठगोदाम, कोलकाता, सीतामढ़ी और दरभंगा तक पहुंचने में सुधार होगा. इस पहल से छात्रों, व्यापारियों, कार्यालय आने-जाने वाले सहित यात्रियों के परिवारों को यात्रा में अधिक लाभ होने की उम्मीद है. ऐतिहासिक सिमुलतला पैलेस, मनोरम बराकर नदी, स्थानीय मंदिरों जैसे विरासत स्थलों के निकट स्थित सिमुलतला तक यात्रा अब पर्यटकों के लिए और भी सुलभ हो जायेगा. इस कनेक्टिविटी से स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, जिससे आने वाले पर्यटकों को सिमुलतला और उसके आसपास के ऐतिहासिक स्थलों, दर्शनीय स्थलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेने का अवसर मिलेगा. सिमुलतला स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की समय-सारणी हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस (13019) 3:09 बजे पहुंचेगी और 3:11 बजे प्रस्थान करेगी (15 सितंबर को होने वाली यात्रा 16 सितंबर से प्रभावी होगी). काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस (13020) दोपहर 2:56 बजे पहुंचेगी और दोपहर 2:58 बजे प्रस्थान करेगी (14 सितंबर को होने वाली यात्रा 16 सितंबर से प्रभावी होगी). कोलकाता-सीतामढ़ी मिथिलांचल एक्सप्रेस (13155) दोपहर 3:01 बजे पहुंचेगी और दोपहर 3:03 बजे प्रस्थान करेगी. (14 सितंबर को होने वाली यात्रा 15 सितंबर से प्रभावी होगी) सीतामढ़ी-कोलकाता मिथिलांचल एक्सप्रेस (13156) 19:41 बजे पहुँचेगी और 19:43 बजे प्रस्थान करेगी. (15 सितंबर को होने वाली यात्रा 15 सितंबर से प्रभावी होगी). कोलकाता-दरभंगा मैथिली एक्सप्रेस (15233) 16:07 बजे पहुंचेगी और 16:09 बजे प्रस्थान करेगी. (15 सितंबर को होने वाली यात्रा 15 सितंबर से प्रभावी होगी). दरभंगा-कोलकाता मैथिली एक्सप्रेस (15234) 20:35 बजे पहुंचेगी और 20:37 बजे प्रस्थान करेगी. (14 सितंबर को होने वाली यात्रा 14 सितंबर से प्रभावी होगी).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel