प्रतिनिधि, जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में डीडीसी निरंजन कुमार की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन/समिति की बैठक हुई. बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 अंतर्गत विभिन्न कंपोनेंट पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. डीडीसी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वितीय चरण का प्रमुख उद्देश्य गांवों को खुले में शौच मुक्त की स्थिति बनाए रखना और ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में साफ- सफाई के स्तर में सुधार लाकर उन्हें ओडीएफ प्लस घोषित करना है. उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी/कर्मी यह सुनिश्चित करें कि जितने भी पैरामीटर हैं, उसमें अपेक्षित सुधार लायें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जायेगी. किसी भी स्तर पर कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. आइएचएचएल फंक्शनालिटी (शौचालय) में चालू वित्तीय वर्ष में दिए लक्ष्य में प्रखंडवार धीमी प्रगति को लेकर जामताड़ा, करमाटांड़ एवं फतेहपुर प्रखंड के एसबीएम प्रखंड समन्वयकों को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. साथ ही 31 अक्तूबर तक शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. जल जीवन मिशन के कार्यों में सुधार लाने के निर्देश वहीं ओडीएफ प्लस स्टार रेटिंग की समीक्षा कर 1 स्टार को 3 स्टार में अपग्रेड करने का निर्देश दिया. नाडेप, शॉक पीट, बर्मी कंपोस्ट पीट, कंपोस्ट पीट एवं भस्मक (एमएचएम) निर्माण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वहीं जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल की समीक्षा कर कंपोनेंट/क्लस्टर स्कीम, हर घर प्रखंड, पंचायत की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने हर घर नल से जल को लेकर रिपोर्टेड विलेज के सर्टिफिकेशन कार्य को 10 दिनों में पूर्ण करने के निर्देश दिये. डीडीसी ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान चलाया जायेगा. यह अभियान 17 सितंबर से शुरू होकर दो अक्तूबर तक चलेगा. 25 सितंबर को एक साथ राष्ट्र व्यापी स्वच्छता श्रमदान “एक दिन, एक घंटा, एक साथ ” आयोजित की जायेगी. दो अक्तूबर को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जायेगा. उन्होंने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलायी. मौके पर डीएसडब्ल्यूओ, ईई, पीएचईडी, सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका, एइ, जेइ सहित जिला समन्वयक, एसबीएमजी, प्रखंड कोऑर्डिनेटर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

