14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जामताड़ा में हर घर में पाइपलाइन से पहुंचेगी रसोई गैस, कनेक्शन देने का काम जारी

जामताड़ा. शहर में रसोई गैस की सुविधा आधुनिक और सरल बनाने के उद्देश्य से पाइपलाइन गैस आपूर्ति परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है.

– शहर में 4 हजार घरों में गैस कनेक्शन देने का है लक्ष्य, 1200 घरों में मिला है गैस कनेक्शन – मार्च तक पूरा होगा काम, शुरू होगी टेस्टिंग संवाददाता, जामताड़ा शहर में रसोई गैस की सुविधा आधुनिक और सरल बनाने के उद्देश्य से पाइपलाइन गैस आपूर्ति परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने परियोजना के पहले चरण की जिम्मेदारी रुद्रा गैस कंपनी को दी है. कंपनी शहर के विभिन्न इलाकों में पाइपलाइन बिछाने और करीब 4000 घरों तक गैस कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य लेकर काम कर रही है. रुद्रा गैस की ओर से शहर के पांडेयडीह, सरखेलडीह, न्यू टाउन, शनि मंदिर, राजपल्ली, राजबाड़ी समेत कई मोहल्लों में अब तक 1200 घरों को गैस कनेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है. स्थानीय लोगों ने इसे शहर के लिए बड़ा बदलाव माना है. उनका कहना है कि पाइपलाइन गैस सुविधा मिलने से सिलिंडर के झंझटों और बाजार पर निर्भरता में कमी आएगी. 354 रुपये रजिस्ट्रेशन, 5000 रुपये सिक्योरिटी मनी कंपनी की ओर से कनेक्शन लेने की प्रक्रिया सरल रखी गई है. उपभोक्ताओं को 354 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा. कनेक्शन चालू करते समय 5000 रुपये सिक्योरिटी मनी ली जायेगी. यह राशि उपभोक्ता चाहें तो किस्तों में भी जमा कर सकते हैं, जिससे लोगों पर एकमुश्त राशि का बोझ नहीं पड़ेगा. क्या कहते हैं प्रोजेक्ट मैनेजर – कंपनी पूरी गति से काम कर रही है. मार्च 2026 तक शहर के 4000 घरों में कनेक्शन देने का लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा. पाइपलाइन के माध्यम से गैस आपूर्ति की टेस्टिंग की जायेगी, ताकि लीक, प्रेशर और सुरक्षा से जुड़ी सभी तकनीकी जांच पूरी की जा सके. पाइपलाइन सुविधा शुरू होने के बाद उपभोक्ताओं को सिलिंडर बुकिंग, डिलीवरी और जमा-निकासी के झंझटों से मुक्ति मिलेगी. – प्रणव ठाकुर, प्रोजेक्ट मैनेजर, रुद्रा गैस कंपनी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel