विद्यासागर. करमाटांड़ पंचायत भवन में पंचायत सचिव अनिता टुडू की अध्यक्षता में आमसभा हुई. इस अवसर पर पंचायत के अधूरे कार्यों को सूचीबद्ध कर उसे 15वें वित्त आयोग के तहत पूरा करने का निर्णय लिया गया. बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को रखा. जल निकासी, सड़क निर्माण, नाली मरम्मत, स्ट्रीट लाइट लगाने की सुविधाओं पर ध्यान देने की मांग की गयी. पंचायत सचिव अनिता टुडू ने कहा कि पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए सरकार की योजनाओं का लाभ लिया जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपनी जरूरतों के अनुसार योजनाओं की जानकारी दें, ताकि प्राथमिकता के आधार पर कार्यों को पूरा किया जा सके. ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को पंचायत सचिव के समक्ष सुझाव रखा. पंचायत सचिव ने सभी समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया. उप मुखिया राजकुमार मंडल ने बताया कि आमसभा का मुख्य उद्देश्य पंचायत क्षेत्र के अधूरे कार्यों को चिह्नित कर उसे पूर्ण कराना था. मौके पर मंगल सोरेन, विमल गुप्ता, वार्ड सदस्य महबूब आलम, राजेश गुप्ता, सुंदरलाल हेंब्रम, रंजीत राणा सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

