10.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के हर टोले में पहुंचेगी बिजली, 88 लोकेशन किये गये चिह्नित

जामताड़ा. राज्य सरकार ने झारखंड संपूर्ण बिजली आच्छादन योजना के तहत जिले में सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है.

जामताड़ा. राज्य सरकार ने झारखंड संपूर्ण बिजली आच्छादन योजना के तहत जिले में सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. सर्वे के बाद छूटे गांवों के टोलों में बिजली पहुंचाने का काम शुरू होगा. जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के वैसे गांव, टोला या कस्बों का सर्वे किया गया, जहां गांवों में तो बिजली पहुंची गयी है, लेकिन गांव के विस्तार होने के बाद कुछ घर बिजली से वंचित रह गये हैं. बताया जाता है कि जामताड़ा जिले के 88 टोले के लोकेशन को चिह्नित किया गया है, जहां के गिने-चुने घरों में बिजली नहीं है. वैसे घरों का भी सर्वे कर लिया गया है. विभाग अब जल्द ही कार्य भी शुरू कर देगा, ताकि तय समय सीमा के अंदर छूटे हुए घरों में बिजली दी जा सके. इस संबंध में विभाग के कार्यपालक अभियंता अभिषेक आनंद ने बताया कि सरकार की ओर से इन लोकेशनों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य जनवरी 2026 तक दिया गया है. लेकिन कार्य आरंभ कर दिया गया. ऐसी स्थिति में इन 88 लाेकेशनों में नवंबर-दिसंबर तक बिजली पहुंचा दी जायेगी. जिले में कोई भी टोला बिजली से वंचित नहीं रहेगा. इसको लेकर विभाग लगातार कार्य कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel