10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जामताड़ा के पाकड़ीह में आठ दिनों से बिजली गुल, लोग परेशान

जामताड़ा. पाकड़ीह नया मोहल्ला में बीते आठ दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है. इससे सैकड़ों परिवारों को परेशानी हो रही है.

संवाददाता, जामताड़ा. पाकड़ीह नया मोहल्ला में बीते आठ दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है. इससे सैकड़ों परिवारों को परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार, मोहल्ले में लगे जर्जर तार में शॉर्ट सर्किट होने से न तो पंखा चल रहा है, न ही मोटर और न ही घर के अन्य जरूरी विद्युत उपकरण. उमस भरे मौसम में बिजली का यूं गायब रहना आमजनों के लिए बड़ी मुसीबत है. मुहल्लेवासियों ने कहा कि कई बार इस समस्या को लेकर बिजली विभाग के कर्मियों और अधिकारियों से संपर्क किया गया. मौके पर मिस्त्री को भी भेजा गया, लेकिन जर्जर तार के कारण समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकल सका. लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है. पाकड़ीह नया मोहल्ला के लोग वर्षों से इस इलाके में बिजली के खंभे और नये तार की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है. जमीनी स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. मोहल्ले के मुख्तार आलम, निसार अंसारी, अजीमुद्दीन अंसारी, मजीद अंसारी, गौतम मंडल, दीनानाथ मंडल, मुकेश कुमार सिंह, जियाउल अंसारी ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द जर्जर तारों को नहीं बदला गया और बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गयी, तो वे बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel