9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जामताड़ा चाकड़ी गांव के दुर्गापूजा की है विशेष पहचान

जामताड़ा. शहर से सटे चाकड़ी गांव के दुर्गापूजा की विशेष पहचान बना चुकी है.

जय जवान, जय किसान व पेड़ बचाओ संदेश की थीम पर बन रहा पंडाल संवाददाता, जामताड़ा. शहर से सटे चाकड़ी गांव के दुर्गापूजा की विशेष पहचान बना चुकी है. चाकड़ी के सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी क्षेत्र में भव्य एवं अभिनव थीम आधारित आयोजन कर श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करेगी. जिले के अन्य पंडालों से अलग, गांव का यह पंडाल दर्शकों के लिए यादगार बनेगा. इसे बनाने की तैयारी की जा रही है. पूजा कमेटी के अध्यक्ष बाबू मंडल ने बताया कि इस बार पंडाल का मुख्य आकर्षण जय जवान, जय किसान, पेड़ बचाओ जैसी थीम पर होगा. इस बार पंडाल का भव्य स्वरूप सुनिश्चित करने के लिए कुल 5 लाख 50 हजार रुपये की बजट निर्धारित किया गया है. इसमें पंडाल 2.50 लाख पर खर्च होंगे. प्रतिमा पर 32 हजार, लाइटिंग पर 1 लाख, साउंड पर 25 हजार व फूलों से सजावट के लिए 50 हजार रुपये खर्च किए जा रहे हैं. पंडाल का उद्घाटन षष्ठी के दिन किया जायेगा, जबकि मुख्य पूजा विधि विधान के साथ धनबाद जिले के निरसा के प्रसिद्ध पुरोहित धीरेन चक्रवर्ती के नेतृत्व में संपन्न की जायेगी. पूजा का आकर्षण केवल धार्मिक अनुष्ठान तक सीमित नहीं रहेगा. दशमी के दिन विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा लोकगीत, नृत्य व रंगारंग प्रस्तुतियां दी जायेंगी. साथ ही मेला का भी आयोजन होगा. स्थानीय उत्पादों की दुकानें और मनोरंजन की व्यवस्था श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के लिए की जा रही है. सीसीटीवी से होगी पंडाल परिसर की निगरानी सुरक्षा को लेकर पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगायें, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके. पर्याप्त पार्किंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है, ताकि भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को सहज रूप से व्यवस्था मिल सके. पूजा आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में खासा उत्साह है. दूर-दूर से दर्शनार्थियों की भीड़ जुटने की उम्मीद कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel