संवाददाता, जामताड़ा. डीटीओ मुकेश कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को जामताड़ा-मिहिजाम मुख्य मार्ग पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया. टीम ने कुल 9 वाहनों की जांच कर मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के उल्लंघन पाए जाने पर कुल 28,000 रुपये का चालान किया, जिन पर कार्रवाई हुई, उनमें बिना हेलमेट/सीट बेल्ट, वैध दस्तावेजों की कमी, ओवरलोडिंग व तेज रफ्तार मुख्य रूप से शामिल थीं. अभियान के दौरान टीम ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों को सड़क सुरक्षा के महत्व, हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, तेज गति से बचने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, वाहन दस्तावेजों को अद्यतन रखने के प्रति जागरूक किया. डीटीओ मुकेश कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा विभाग का लक्ष्य है. सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और लोगों में सुरक्षित यातायात की आदत विकसित करना है. मौके पर सड़क सुरक्षा समिति के माज आलम सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

