23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेल टैंकर चालक को ईंट से मारकर किया घायल, हाईवे पर हाई वोल्टेज ड्रामा

चालक भूलो मंडल का आरोप है कि जैसे ही वह अपने गाड़ी से नीचे उतरा, किसी ने ईंट से उसके सिर पर वार कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गया.

नारायणपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे के नारायणपुर थाना क्षेत्र में दुर्घटनाओं के बाद सड़क जाम होना आम बात हो गयी है, लेकिन अब दुर्घटनाओं की आशंकाओं से भी नारायणपुर में सड़क जाम होने लगी है. ताजा मामला बुधवार शाम का है. भूलो मंडल नामक तेल टैंकर चालक अपने टैंकर को लेकर जामताड़ा की ओर जा रहा था. नारायणपुर थाना मुख्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर कोरीडीह गांव के समीप एक बछड़ा को बचाने के लिए उसने अपने वाहन का ब्रेक लगाया. गाड़ी रुक गई और बछड़ा दौड़कर भाग गया. चालक भूलो मंडल का आरोप है कि जैसे ही वह अपने गाड़ी से नीचे उतरा, किसी ने ईंट से उसके सिर पर वार कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गया.

घंटे भर चला हाई वोल्टेज ड्रामा, तब जाकर पहुंची पुलिस :

इधर, टेंकर चालक नयाडीह (देवलबाड़ी) गांव निवासी भूलो मंडल के सिर पर चोट लगने के बाद विपरीत दिशा से आ रही टैंकर भी आमने-सामने खड़ी कर दी गयी. चालकों में आक्रोश था. कहा कि जब दुर्घटना हुई नहीं तो बेवजह हमारे साथ मारपीट एवं बदसलूकी क्यों की गयी. दोनों तरफ से वाहन खड़े हो जाने के कारण सड़क जाम की स्थिति हो गयी. हालांकि लगभग एक घंटे तक चालकों और ग्रामीणों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा चला. इसके बाद नारायणपुर थाना के सहायक सब इंस्पेक्टर अजय कुमार दास दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने चालक को पीसीआर वैन में बैठाया और उपचार के लिए ले गए. इसके बाद भीड़ कम हुई और वाहनों का परिचालन फिर से शुरू हुआ. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel