12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएचसी में चिकित्सक से मारपीट, इमरजेंसी को छोड़ सभी सेवाएं ठप

नारायणपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हाल ही में नवजात की मौत के बाद परिजनों ने ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ अर्णव चक्रवर्ती के साथ मारपीट की थी.

प्रतिनिधि, नारायणपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हाल ही में नवजात की मौत के बाद परिजनों ने ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ अर्णव चक्रवर्ती के साथ मारपीट की थी. इस घटना ने स्वास्थ्यकर्मियों में उबाल ला दिया है. स्वास्थ्यकर्मी आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. नारायणपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है, लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से कर्मियों में आक्रोश ओर बढ़ गया है. मंगलवार और बुधवार को ओपीडी सेवाएं ठप रहीं. वहीं गुरुवार को आपातकालीन सेवा को छोड़कर अन्य सभी सेवाएं बाधित रही. इससे अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई दर्जन लोग व मरीज बिना उपचार के ही लौट गये. इलाज के लिए पहुंचे ननकू सोरेन, मकबूल अंसारी, जाफरान बीबी, शाना प्रवीण और मासूम बीबी ने बताया कि नियमित सेवाएं बंद रहने से उन्हें बैरंग लौटना पड़ा. मरीजों का कहना है कि विवाद का असर आम जनता पर पड़ रहा है. धरना पर बैठे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि घटना से पूरे स्वास्थ्यकर्मियों में आक्रोश है. उन्होंने कहा कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी, आंदोलन संवैधानिक और शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा. डॉक्टरों ने सुरक्षा की गारंटी की मांग की है. क्या कहते हैं थाना प्रभारी थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर काम कर रही है. बहुत जल्द आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी. – मुराद हसन, थाना प्रभारी, नारायणपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel