जामताड़ा. सीओ अविश्वर मुर्मू ने प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में जामताड़ा व मिहिजाम नगर की आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं के साथ बैठक की. कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का सत्यापन किया जाना है. जामताड़ा नगर पंचायत में 5110 लाभुक व मिहिजाम नगर परिषद में 7102 लाभुक हैं. सभी का भौतिक सत्यापन 7 दिनों के अंदर कर रिपोर्ट कार्यालय में देने को कहा. इन्हें नहीं मिलेगा मंईयां सम्मान योजना का लाभ आवेदिका स्वयं या उनके पति, केंद्र/ राज्य सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, विधिक निकाय, स्थानीय निकाय, शहरी निकाय, सरकार के सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान में नियमित, स्थायीकर्मी, संविदाकर्मी, मानदेयकर्मी के रूप में नियोजित हों अथवा सेवानिवृत्ति के उपरांत पेंशन, पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहे हों तो योजना का लाभ नहीं मिलेगा. साथ ही जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान या भूतपूर्व सांसद, विधायक हो. आयकर अदा करने वाले परिवार, जिन लाभुकों को महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखंड रांची से संचालित किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ पूर्व से प्राप्त हो रहा हो, उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा. इपीएफ धारी महिला आवेदक को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिलेगा. मौके पर सुनील कुमार, रवींद्र सैनी, कृष्णा टुडू, सेविका बेबी आदि सेविका, सहायिक उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

