– समाहरणालय में तकनीकी विभागों के पदाधिकारियों की हुई बैठक संवाददाता, जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में सभी तकनीकी विभागों के पदाधिकारियों की बैठक हुई. डीसी ने सभी तकनीकी विभागों के योजनाओं की समीक्षा की. विभागों से चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली और अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया. कहा कि तकनीकी विभाग अत्यंत महत्वपूर्ण विभाग है. यहां गड़बड़ी की संभावना बनी रहती है. आप लोग बेहतर कार्य करें. कोई भी शिकायत नहीं आनी चाहिए. कहा कि एइ/जेइ कार्य स्थल पर नहीं जाते हैं, जिससे भौतिक निरीक्षण नहीं हो पाता है. कार्यपालक अभियंता एइ/जेइ के भरोसे नहीं छोड़ें, उन्हें भी साइट पर भेजें. साथ ही स्वयं भी स्थल का भौतिक निरीक्षण करें. उन्होंने अधूरे एवं अपूर्ण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने साथ ही कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. अगर किन्हीं कोई समस्या चाहे भू अर्जन की हो या अन्य प्रशासनिक समस्या हो हमें बताएं, उसका निराकरण किया जायेगा. करमाटांड़ बाजार में नाली निर्माण को लेकर कार्यपालक अभियंता को बाजार की स्थिति एवं उसके महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया. अनाबद्ध निधि से सदर प्रखंड अंतर्गत रानीडीह में स्टेडियम निर्माण को लेकर जमीन से संबंधित समस्या की जानकारी ली. समस्या के निराकरण को लेकर निर्देश दिये. कहा कि रिपोर्ट ऐसा बनाएं, जिसमें पूर्ण एवं अपूर्ण योजनाओं की विवरणी स्पष्ट हो. योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने एवं जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, प्रभारी निदेशक डीआरडीए विजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है