29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला टॉपर काजल कुमारी बनेंगी अध्यापिका

जामताड़ा. जैक इंटर आर्ट्स में 456 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनीं काजल कुमारी आगे चलकर अध्यापिका बनेंगी.

संवाददाता, जामताड़ा. जैक इंटर आर्ट्स में 456 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनीं काजल कुमारी आगे चलकर अध्यापिका बनेंगी. काजल जामताड़ा शहर के हीरासार मुहल्ले की निवासी हैं. वह आगे की पढ़ाई धनबाद में रहकर करेंगी. बताया कि इतिहास, हिंदी में काफी बेहतर रहा. इतिहास में 96 अंक प्राप्त किया है, लेकिन अंग्रेजी में 95 अंक की उम्मीद थी, पर मात्र 78 अंक मिला. काजल ने बताया कि वे परीक्षा की तैयारी के लिए मोबाइल का बहुत कम सहयोग लिया. कभी-कभी यूट्यूब से मदद लेती थीं. स्कूल की पढ़ाई में पूरा ध्यान दिया. परीक्षा के दो माह पूर्व ही वे ट्यूशन छोड़ दी थी. कहा कि स्कूल के शिक्षक प्रवीण कुमार झा जो इतिहास पढ़ाते थे, उनका काफी सहयोग रहा. भूगोल के शिक्षक सोनू कुमार राम, मलय कुमार माझी, विवेक कुमार पाठक का भी सहयोग रहा. बताया कि परिवार में दादा, दादी, मां का भी भरपूर सहयोग रहा. खेल में उनकी रूचि नहीं है. उन्होंने छात्र-छात्राओं को संदेश दिया कि सेल्फ स्टडी पर ध्यान दें. बता दें कि काजल ने मैट्रिक में 89.8 प्रतिशत अंक प्राप्त की थी. जिले में चौथे टॉपर रही मामूनी डे बनेंगी प्रोफेसर जामताड़ा. जैक इंटर आर्ट्स में जामताड़ा शाखा बस्ती की मामूनी डे ने 448 अंक प्राप्त कर टॉप टेन में चौथे स्थान में अपना जगह बनाई है. मामूनी ने बताया कि वे आगे चलकर प्रोफेसर बनेंगी. कहा फिलहाल एसपी कॉलेज दुमका से बीए ऑनर्स करने की तैयारी कर रहीं हूं. बताया कि इतिहास में सबसे बेस्ट अंक 96 मिला. मामूनी के पिता राजेश कुमार डे जामताड़ा हटिया में चाय दुकान चलाते हैं. माता गृहिणी हैं. बताया कि उनकी रुचि पेंटिंग, स्टोरी, कविता लिखने में हैं. स्टोरी में राजनीतिक से संबंधित ज्वलंत मुद्दे व हिंदी साहित्य से संबंधित स्टोरी लिखना पसंद है. कहा स्कूल में पढ़ाई को लेकर बीच में ही ट्यूशन छोड़ दी थी. घर से प्रतिदिन 3 से 4 घंटे तक पढ़ाई करती थी. उन्होंने छात्र-छात्राओं काे संदेश दिया कि हम कहां पीछे हैं, वहां मुख्य रूप से फोकस करें. बता दें कि मामूनी ने मैट्रिक में 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel