29.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बामसेफ व भारत मुक्ति मोर्चा का जिलास्तरीय प्रशिक्षण संपन्न

प्रशिक्षक के रूप में देवघर के मनोज कुमार चौधरी ने बुद्ध, साहू, पेरियार, बिरसा, फुले, अंबेडकर एवं तमाम बहुजन महापुरुषों की विचारधारा के बारे में बताया तथा उनका इतिहास बताया.

जामताड़ा. जामताड़ा के सहना स्थित बामसेफ कार्यालय में रविवार को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें जिला भर से कई कर्मचारी, शिक्षक, सहायक अध्यापक, किसान, युवा, विद्यार्थी, बेरोजगार, महिला, मजदूर, दुकानदार, अम्बेडकरवादी, एससी, एसटी, ओबीसी, माइनॉरिटी, मुस्लिम, बौद्ध, सिख, ईसाई, कबीरपंथी लोग उपस्थित रहे. जिला कमेटी बामसेफ, भारत मुक्ति मोर्चा एवं सभी ऑफशूट विंग्स की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक जागरूकता के उद्देश्य से रखा गया था. प्रशिक्षक के रूप में देवघर के मनोज कुमार चौधरी ने बुद्ध, साहू, पेरियार, बिरसा, फुले, अंबेडकर एवं तमाम बहुजन महापुरुषों की विचारधारा के बारे में बताया तथा उनका इतिहास बताया. कहा कि इस देश में रह रहे मूलनिवासी लोगों को शासक वर्ग द्वारा किस तरह हाशिये की ओर धकेला जा रहा है. कैसे निजीकरण के माध्यम से आरक्षण को कमजोर किया जा रहा है. कैसे ईवीएम मशीन की बदौलत वोट की हेरा-फेरी की जा रही है. कहा कि ओबीसी की जाति आधारित जनगणना क्यों नहीं की जा रही है. इन तमाम मुद्दों पर जन संवाद किया गया. मौके पर विक्रम दास, जयप्रकाश मंडल, कंचन गोपाल मंडल, जसीम अंसारी, इरफान अंसारी, वासुदेव दास, आनंद हाड़ी, मिताली बाउरी, राजू, गौतम बाउरी, सुजीत गौतम, पंकज यादव सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel