जामताड़ा. जिले में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 13 से 15 सितंबर तक जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता होने जा रही है. यह प्रतियोगिता जामताड़ा के आउटडोर स्टेडियम में प्रत्येक दिन प्रातः नौ बजे से शुरू होगी. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है. यह जानकारी जिला शिक्षा अधीक्षक विकेश कुणाल प्रजापति ने दी. उन्होंने जिला खेल पदाधिकारी सहित जिले के ओलंपिक संघों के अध्यक्ष और सचिवों को पत्र जारी किया है. पत्र में कहा है कि प्रतियोगिता के सुचारु संचालन में सभी खेल संघों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है. प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों और कॉलेजों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इसमें एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

