जामताड़ा. थाने में नवपदस्थापित थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह का जेएलकेएम जिलाध्यक्ष मंतोष कुमार महतो ने स्वागत किया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मंतोष कुमार महतो एवं जिला सचिव अशोक घोष ने थाना प्रभारी को गुलदस्ता भेंट कर उनके नये पदस्थापन की शुभकामना दी. जिलाध्यक्ष ने विश्वास जताया कि नये थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगा. आम जनता को त्वरित न्याय मिलेगा. साथ ही उन्होंने क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर संगठन की ओर से सहयोग का आश्वासन भी दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है