जामताड़ा. सदर प्रखंड के बीआरसी दुलाडीह में साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रखंड प्रमुख लुखीमुनी सोरेन, बीडबल्यूओ राजू भगत, चंद्रदीपा के मुखिया देवीशन हांसदा ने बच्चों के बीच साइकिल का वितरण किया. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि हेमंत सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक पहल कर रही है. साइकिल मिलने से छात्रों को विद्यालय आने-जाने में सहूलियत होगी. वे अपनी पढ़ाई पर बेहतर ढंग से ध्यान केंद्रित कर सकेंगे. बीडब्ल्यूओ राजू भगत ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत प्रखंड के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को साइकिल दी जा रही हैं. मौके पर शिक्षक हरिकिशोर राम सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

