16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिशोम गुरु डिजिटल लाइब्रेरी का जल्द होगा शुभारंभ ; डीसी

जामताड़ा. उपायुक्त रवि आनंद ने अग्निशामक कार्यालय के समीप स्थित दिशोम गुरु डिजिटल पुस्तकालय का अवलोकन किया.

प्रतिनिधि, जामताड़ा. उपायुक्त रवि आनंद ने अग्निशामक कार्यालय के समीप स्थित दिशोम गुरु डिजिटल पुस्तकालय का अवलोकन किया. उन्होंने विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र -छात्राओं से बातचीत कर कंप्यूटर एवं डिजिटल शिक्षा से जुड़े कई प्रश्न किए. बच्चे एवं बच्चियों ने भी बखूबी उत्तर दिए. उपायुक्त ने कहा कि यह डिजिटल लाइब्रेरी आप लोगों के लिए ही है. इसमें इंटरनेट, बिजली एवं अन्य उपकरणों से जुड़ी जो भी तकनीकी समस्याएं होंगी उसे् ठीक किया जायेगा, ताकि आने वाले समय में बच्चे डिजिटल शिक्षा में दूसरे जिले के बच्चे से पीछे नहीं रहें. उपायुक्त ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन डिजिटल लाइब्रेरी जामताड़ा का उद्घाटन बहुत जल्द किया जाना है. इस लाइब्रेरी में 50 कंप्यूटर का डिजिटल लैब डेवलप किया गया है, जो अभी टेस्टिंग फेज में है. इसमें एक साथ 50 बच्चे पढ़ाई कर सकेंगे. लाइब्रेरी के लिए हमलोग लाइब्रेरी मैनुअल सिस्टम उपलब्ध कराएंगें, ताकि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं, जो पुस्तकों के नहीं मिलने एवं अन्य परिस्थितियों के कारण कठिनाई महसूस करते हैं, उन्हें इसका सीधा लाभ मिले. इसके अलावा यहां पर लर्निंग इंस्टीट्यूट के रूप में डेवलप किया जाएगा जहां बच्चे कई तरह के डिजिटल कोर्स कर सकेंगे. उन्हें सर्टिफिकेट भी मिलेगा, जिससे वो बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही आने वाले समय में इस लाइब्रेरी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, चैटजीपीटी एवं अन्य डिजिटल टेक्नोलॉजी बेस्ड शिक्षा प्रदान किया जायेगा. कहा कि हमारा प्रयास है कि आने वाले समय में यहां के बच्चे डिजिटल शिक्षा में दूसरे जिले के बच्चों से पीछे न रहें. बच्चे डिजिटली साक्षर हों, सुरक्षित हो, स्वाबलंबी बनें. उपायुक्त ने शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति के संबंध में बताया कि वर्तमान में विभिन्न विद्यालयों के कंप्यूटर शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. इसके अलावा वॉलंटियरी बेस पर आइआइटी खड़गपुर, बीआइटी मेसरा आदि से समन्वय कर छुट्टी के दिनों में कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट को भी बुलाकर बच्चों को शिक्षा प्रदान किया जायेगा. मौके पर जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी संतोष कुमार, एनआइसी के अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel