11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

22वें गणेश महोत्सव आयोजन की तैयारी पर हुई चर्चा

जामताड़ा. गांधी मैदान में 22वां गणेश महोत्सव के आयोजन को लेकर गुरुवार को बैठक हुई.

जामताड़ा. गांधी मैदान में 22वां गणेश महोत्सव के आयोजन को लेकर गुरुवार को बैठक हुई. अध्यक्षता महोत्सव समिति के अध्यक्ष मुक्ताराम दत्त ने की. इस दौरान महोत्सव को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. साथ ही तैयारी को अंतिम रूप देने पर विचार विमर्श किया गया. बताया कि 27 अगस्त से 5 सितंबर तक गणेश महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें 4 सितंबर की रात मेले के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन होगा. बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. वही मेला प्रांगण में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जायेगी. गणेश महोत्सव के दौरान मनोरंजन के लिए काफी सारे संसाधन मांगे जा रहे हैं. मेले में निगरानी के लिए पुलिस बल के अलावा प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की भी नियुक्ति की जायेगी. महोत्सव समिति का भी विस्तार किया गया, जिसमें कई लोगों को नयी जिम्मेवारी सौंपी गयी. बैठक में महोत्सव समिति के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel