22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेवा का अधिकार सप्ताह; महज 10 मिनट में दिनेश का बना प्रमाण पत्र

शिविर का आयोजन कर लोगों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को सुना जा रहा है एवं कई समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान भी किया जा रहा है.

जामताड़ा. झारखंड सेवा देने की गारंटी अधिनियम 2011 को प्राथमिकता देते हुए जिले भर में सेवा का अधिकार सप्ताह मनाया जा रहा है. शिविर का आयोजन कर लोगों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को सुना जा रहा है एवं कई समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान भी किया जा रहा है. सरकार की इस पहल एवं प्रशासन की सतर्कता एवं संवेदनशीलता से लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. शनिवार को फतेहपुर प्रखंड के चापुड़िया पंचायत में आयोजित शिविर में ऐसा ही वाकया देखने को मिला, जब सरकारी नौकरी के लिए ओबीसी प्रमाण पत्र बनवाने की आस लेकर लायबनी निवासी युवक दिनेश कुमार चौधरी शिविर में पहुंचे एवं अपनी व्यथा को बताया. शिविर में मौजूद कर्मियों द्वारा उनके आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके द्वारा सभी प्रक्रियाएं करते हुए महज 10 मिनट में उनके ओबीसी प्रमाण पत्र को स्वीकृति प्रदान की गयी. परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज द्वारा उक्त युवक को प्रमाण पत्र प्रदान किया. युवक द्वारा प्रसन्नता जताते हुए कहा कि मुझे सरकारी नौकरी के लिए इस प्रमाण पत्र की अति आवश्यकता थी. आज शिविर में मुझे आते ही तुरंत प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया गया. युवक द्वारा राज्य सरकार एवं प्रशासन के प्रति इस कार्य के लिए आभार प्रकट किया गया. पांच मिनट में मिली पेंशन की स्वीकृति : वहीं नेहरू हेंब्रम, जो कि लालूडीह के रहने वाले थे, अपनी पेंशन की समस्या को लेकर पंचायत भवन में आयोजित कैंप में पहुंचे. शिविर में उनके आवेदन को भरवा के एवं अन्य सभी प्रक्रिया करते हुए पांच मिनट में उनके आवेदन की स्वीकृति देते हुए सर्वजन पेंशन योजना के तहत पेंशन स्वीकृत किया गया. स्वीकृति पत्र मिलते ही नेहरू हेंब्रम के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी. परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज ने लाभुक को पेंशन स्वीकृति पत्र दिया एवं कहा कि अगले महीने से आपके बैंक खाते में 1000 रुपए की राशि जाने लगेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel