23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जामताड़ा में अराजपत्रित कर्मचारी संघ ने किया धरना प्रदर्शन

झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेन कुमार सिंह ने बताया कि सरकार जल्द मांगों को नहीं मानती है, तो राज्य स्तरीय आंदोलन छेड़ा जायेगा.

जामताड़ा (संवाददाता). झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ की ओर से अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को समाहरणालय के समीप धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया. अंत में प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम 22 सूत्री मांग पत्र सौंपा और कर्मचारियों की समस्याओं का त्वरित समाधान किए जाने की मांग रखी. संघ के अध्यक्ष राजेन कुमार सिंह ने बताया कि यह प्रदर्शन राज्यभर के कर्मचारियों की वर्षों पुरानी लंबित मांगों को लेकर किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार बार-बार आश्वासन देती है, लेकिन अब तक जमीनी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे कर्मचारियों में भारी असंतोष व्याप्त है. कहा कि अगर सरकार जल्द से जल्द मांगों को नहीं मानती है तो राज्य स्तरीय आंदोलन छेड़ा जायेगा. धरनास्थल पर कर्मचारियों की एकजुटता और अनुशासित तरीके से किए गए शांतिपूर्ण प्रदर्शन ने प्रशासन को भी सोचने पर मजबूर कर दिया. मौके पर जिला सचिव बैजू झा, राहुल तिवारी, नवल किशोर सिंह, अनिल सिंह, छवि कुमारी, किरण कुमार सिंह सहित अन्य थे.

क्या है प्रमुख मांगें :

अनुबंध पर कार्यरत कर्मचारियों की सेवा को नियमित किया जाए. सभी विभागों में रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरने की प्रक्रिया शुरू की जाए. कर्मचारियों को एसीपी (वार्षिक कैरियर प्रगति) और एमएसीपी (संशोधित कैरियर प्रगति) का लाभ समय पर दिया जाए. समान कार्य के लिए समान वेतन की नीति लागू हो. समय पर प्रोन्नति (प्रमोशन) की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. पेंशन, चिकित्सा भत्ता और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी कर्मचारियों को मिले. कार्यस्थलों पर कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel