25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वन संरक्षक ने लिया पौधरोपण की तैयारी का जायजा दिए कई निर्देश

कुंडहित वन क्षेत्र में गड्ढा और ट्रेंच खुदाई का कार्य समाप्ति पर है सिर्फ मानसून के इंतजार में हैं. जैसे ही मानसून की पहली बारिश होगी पौधरोपण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

कुंडहित. कुंडहित पहुंचे वन संरक्षक ने विभाग की ओर से चल रही पौधरोपण की तैयारियों का निरीक्षण किया. मौके पर जामताड़ा डीएफओ राहुल कुमार के अलावे स्थानीय वन अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे. वन संरक्षक अशोक कुमार गुप्ता ने कुंडहित वन क्षेत्र के महेशपुर, गायसावड़ा, धनभास्का, भेलाडीहा आदि वन गांवों का निरीक्षण किया. उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. कहा कि कुंडहित वन क्षेत्र में गड्ढा और ट्रेंच खुदाई का कार्य समाप्ति पर है सिर्फ मानसून के इंतजार में हैं. जैसे ही मानसून की पहली बारिश होगी पौधरोपण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के वैसे किसानों जिनके के पास बंजर जमीन है और जिसमें वे खेती नहीं करते हैं, वैसे किसान मुख्यमंत्री जन वन योजना का लाभ उठा सकते हैंं. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जन वन योजना के तहत प्लांटेशन के लिए किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है. इस योजना से किसानों के खाते में डायरेक्ट जितने पौधे लगाए जाएंगे, उसके हिसाब से अनुदान राशि दिया जाता है. कहा कि पेड़ पौधे लगाने से जलवायु परिवर्तन रूकेगा. तापमान की कमी होगी, जलस्तर बढ़ेगा. साथ ही किसानो की आर्थिक उन्नति भी होगी. उन्होंने मीडिया के माध्यम से क्षेत्र के सभी किसानों से मुख्यमंत्री जन वन योजना का लाभ लेने की अपील की. मौके पर कुंडहित रेंजर मैनेजर मिर्धा, फोरेस्टर स्वपन कुमार, वनरक्षी इदरीश अंसारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel