19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैथन डैम से प्रभावित क्षेत्रों में किये जायेंगे विकास कार्य : प्रबंधक

जामताड़ा. प्रखंड के गोवा कोला मध्य विद्यालय प्रांगण में डीवीसी मैथन की ओर से सीएसआर मद से जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

संवाददाता, जामताड़ा. प्रखंड के गोवा कोला मध्य विद्यालय प्रांगण में डीवीसी मैथन की ओर से सीएसआर मद से जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बाल विवाह रोकथाम, शिक्षा के व्यापक प्रसार और डेंगू-मलेरिया से बचाव नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया. नाटक के जरिए यह संदेश दिया गया कि शिक्षा और स्वास्थ्य ही एक सशक्त समाज की नींव है. बाल विवाह न केवल बच्चों का भविष्य नष्ट करता है, बल्कि समाज को भी पीछे धकेलता है. सीएसआर प्रबंधक कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि डीवीसी मैथन के सीएसआर मद से मैथन डैम से प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्य जल्द शुरू किए जायेंगे. ग्रामीणों ने बताया कि वे कई वर्षों से विकास कार्यों के लिए लगातार आवेदन देते आ रहे हैं. प्रभावित इलाकों में सड़क, शिक्षा, पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है. मौके पर दामोदर वैली वास्तुहारा संघर्ष समिति के अध्यक्ष रोबिन मिर्धा, मांझी हाड़ाम सुनील किस्कू, प्रदीप मरांडी, मंटु किस्कू, मानु राणा, दिनेश हांसदा, सहदेव मुर्मू सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel